बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) पर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने को लेकर बीएमसी (BMC) ने एफआईआर(FIR) दर्ज करवाई थी. वहीं अब इस मामले में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाईज (FWICE) ने मंगलवार को गौहर खान (Gauahar Khan) का दो महीने के लिए बहिष्कार कर दिया.
इस अवधि के बाद भी कोई फिल्म, टीवी या सीरीज निर्माता उनसे काम ले सकेगा या नहीं, इस बारे में फिर से निर्देश जारी किया जाएगा. फेडरेशन ने ये चेतावनी भी दी है कि अगर कोई निर्माता इस बारे में गौहर खान की मदद करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.