प्रसिद्ध कलाकार गजेंद्र चौहान(Gajendra Chauhan) एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं. लेकिन इस बार कारण थोड़ा अटपटा है. गजेंद्र चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की जिसके बाद से वो ट्रोलर्स(Social Media Trolling) के निशाने पर आ गए हैं. चौहान ने एक ट्रॉफी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ''आज फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए मुझे मुंबई में लिजेंड दादा साहेब फालके अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया है. सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद.'' बस इस अवॉर्ड के नाम को लेकर चौहान का लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.
बता दें कि भारत सरकार सिनेमा जगत में बेहतरीन काम के लिए विशिष्ट सम्मान देती है जिसका नाम 'दादा साहेब फाल्के पुरस्कार' है जिसकी घोषणा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ की जाती है. गजेंद्र चौहान को जो पुरस्कार हासिल हुआ उनका नाम इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से मिलता जुलता है. इसी को लेकर ट्विटर यूज़र उन्हें ट्रोल करने लगे.
यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan की फिल्म 'सुपर 30' का BTS वीडियो हुआ वायरल, एक्टर के 'भोजपुरी' अंदाज ने जीता फैंस का दिल