भारत में भले ही कोरोना का कहर थम सा गया है. लेकिन कई पश्चिमी देशों में अभी भी हालत बहुत ख़राब है. इसी वजह से Wonder Woman स्टार गेल गेडॉट ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट की है. वीडियो में हॉलीवुड फिल्मों के कई सुपर हीरोज़ मास्क पहने नज़र आ रहे हैं. इसके ज़रिए अमेरिका के लोगों से मास्क पहनने की अपील की गई है. ज़ाहिर सी वजह इंफेक्शन की रफ्तार पर लगाम लगाना है. वीडियो गेल के एक शॉट से ख़त्म होता है जिसमें वो ख़ुद भी मास्क पहने नज़र आती हैं.