कोविड के दौर में सिनेमा जगत के लिए 'Wonder Woman 1984' की कमाई राहत की ख़बर लेकर आई है. गेल गैडॉट की इस फिल्म ने ग्लोबली 118.5 मिलियन डॉलर यानी करीब साढे आठ अरब डॉलर की कमाई की है. सिनेमा के जानकारों का मानना है कि महामारी के दौर में ये एक अच्छा फिगर है. फिल्म को मिले ऐसे अच्छे रेस्पॉन्स का ही नतीजा है कि फिल्म की तीसरी किश्त की भी तैयारी शुरू हो गई है.