पैंडेमिक में सबसे ज़्यादा कमाई के बाद Wonder Woman 1984 के हाथ एक और रिकॉर्ड लगा है. गेल गेडॉट की इस फिल्म को सबसे ज़्यादा स्ट्रीम की जाने वाली फिल्म का तमगा मिला है. फिल्म को 2.25 बिलियन मिनट तक देखा गया जिसकी वजह से फिल्म को लेकर ये रिकॉर्ड बन गया. ये आंकड़ा फिल्म के ओपनिंग वीकेंड से जुड़ा है जिसमें फिल्म ने ये रिकॉर्ड बनाया. इतने ज़्यादा समय तक देखी जाने वाली ये पहली फीचर फिल्म है.