अरबों में कमाई कर रही फ़िल्म ‘वंडर वुमेन 1984’ को इंडियन सुपर हीरो कृष की भूमिका निभा चुके ऋतिक रोशन की भी तारीफ़ मिली. ऐसी तारीफ़ों से बीच अभी से फ़िल्म के तीसरी किश्त की बात शुरू हो गई है. इस बारे में जब इस सीरीज़ की पहली दो फ़िल्मों की लीड गैल गैडोट से एक सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर कहानी शानदार हुई तो वो बेहिचक इसपर एक और फ़िल्म करना चाहेंगी. वेराइटी से बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि तीसरी फ़िल्म को लेकर अभी किसी तरह की बातचीत नहीं हो रही.