बापू की प्रतिमा के सामने ये रोता शख्स, कोई और नहीं बल्कि संभल में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां (Firoz Khan) हैं. जिन्हें संभल (Sambhal) में प्रशासन की ओर से मूर्ति स्थापित करने की अनुमति नहीं मिलने पर फूट-फूट कर रोते देखा जा सकता है.
दरअसल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 152वीं जयंती के अवसर पर फिरोज खां ने जबरन प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान किया तो प्रशासन ने सपा नेता को कार्यालय से बाहर नहीं निकलने दिया.
लिहाजा, सपा नेता ने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय में ही माल्यार्पण कर प्रतिमा पर सर रखकर रोना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Covid Vaccination: गांधी जयंती पर बड़ी उपलब्धि, देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ पार