Happy Ganesh Chaturthi : बॉलीवुड सेलेब्स गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का उत्सव बहुत ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाते हैं. शुक्रवार को भी इस पावन मौके पर कई सेलेब्रेटीज के घर बप्पा पधारे हैं.
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) अपनी पत्नी दिव्या खोसला (Divya Khosla) के साथ बप्पा को लेकर आए और उनकी स्थापना की. इसके साथ ही भूषण और दिव्या बप्पा की आरती भी करते दिखे.
इसके अलावा एक्टर तुषार कपूर (Tushar Kapoor) भी सजा-धजा के गणपति जी को अपने घर लाए.
सलमान खान की बहन अर्पिता (Arpita) भी अपने घर गणपति को लेकर आईं जहां रितेश देशमुख और जेनेलिया भी बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे.
ये भी पढ़ें: Video: माधुरी दीक्षित के साथ जैकलिन और यामी ने किया डांस
वहीं कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को भी बप्पा की मूर्ति के साथ अपनी कार में बैठते देखा गया.
वहीं तैमूर ने भी क्ले के ईको फ्रैंडली गणेशा बनाए हैं, मम्मी करीना और पापा सैफ भी बप्पा के दर्शन करते आए नजर
शिल्पा शेट्टी ने भी बच्चों के साथ घर में स्थापित गणपति दरबार के साथ अपनी पिक्चर पोस्ट की