फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) के संबंध में दायर आपराधिक मानहानि की एक शिकायत के संबंध में एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के खिलाफ एक स्थानीय कोर्ट द्वारा शुरू की गई कार्यवाही पर बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay Hight Court) ने अंतरिम रोक लगा दी है.
10 अगस्त को उनकी याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट द्वारा यह निर्देश दिया गया कि अगली सुनवाई होने तक यानी 7 सितंबर तक स्थानीय कोर्ट में चल रही मामले की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगाई जाए. कोर्ट का यह आदेश अब सामने आया है.
आपको बता दें बाबूजी शाह ने यह दावा किया था कि यह फिल्म द माफिया क्वींस ऑफ मुंबई उपन्यास पर आधारित है. शाह के मुताबिक, उपन्यास में कही गईं कुछ बातें अपमानजनक हैं, जो गंगूबाई काठियावाड़ी की छवि को धूमिल और उनकी राइट टू प्राइवेसी को खराब करती हैं.
ये भी पढ़ें: Randeep Hooda को फीमेल राइटर ने भेजा 10 करोड़ का नोटिस, जानें पूरा मामला