महाराष्ट्र में कांग्रेस के विधायक अमीन पटेल ने संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का टाइटल बदलने की मांग की है. पटेल ने कहा कि फिल्म काठियावाड़ शहर का नाम बदनाम कर रही है. इसके अलावा कामाठीपुरा क्षेत्र में भी अब काफी बदलाव आ गया है. उन्होंने यह भी कहा कि शहर वैसा नहीं है जैसा 1950 में था और अब वहां की महिलाएं अलग-अलग पेशों में हैं. पटेल ने राज्य सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. बता दें आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 30 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.