Gangubai Kathiawadi Release Date: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के फैंस को उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए अभी और इंतजार करना होगा. इस फिल्म की रिलीज डेट में एक बार फिर बदलाव किया गया है. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की ये फिल्म अब 18 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट बदले जाने की जानकारी दी.
पहले इस फिल्म को 6 जनवरी को रिलीज किया जाना था लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है. गंगूबाई काठियावाड़ी का क्लैश पहले डायरेक्टर राजामौली की फिल्म RRR से होने वाला था जिसने ट्रेड एक्सपर्ट की चिंता काफी बढ़ा दी थी, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदली ये मेगा क्लैश टल गया.
ये भी देखें: Shilpa Shetty ने धोखाधड़ी मामले में जारी किया बयान, बोलीं- मेरा नाम और रेपोटेशन हो रहे हैं डैमेज
बता दें, फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में अजय देवगन कैमियो करते नजर आएंगे. फिल्म में अजय मुंबई के डॉन का रोल प्ले कर रहे हैं जो आलिया की मदद करता है.