अब दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में रहने वाले लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका (inflation shock) लगने वाला है. केन्द्र सरकार ने गुरुवार देर शाम को प्राकृतिक गैस (natural gas) के दाम में 62 फीसदी तक की भारी बढ़ोतरी कर दी है. इससे शहरों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी और पीएनजी (CNG and PNG) जैसी गैस की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है. इस फैसले के बाद फर्टिलाइजर (Fertilizer) की कीमत में भी तेजी आने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: अक्टूबर के पहले दिन भी तेल के दामों में बढ़ोतरी जारी, दिल्ली में डीजल हुआ ₹90 के पार
बता दें कि अप्रैल 2019 के बाद कीमत में यह पहली वृद्धि है. प्राकृतिक गैस की कीमत हर छह महीने पर यानि एक अप्रैल और एक अक्टूब को तय की जाती है. पेट्रोलियम मंत्रालय के मुताबिक ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) और ऑयल इंडिया लि. को आबंटित फील्डों से उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत एक अक्टूबर से अगले छह महीने के लिये 2.90 डालर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट होगी. इस बढ़ोतरी से शहरों में सीएनजी और पाइप के जरिये घरों में आपूर्ति होने वाली रसोई गैस की कीमत में 10-11 प्रतिशत की वृद्धि होगी.