काफी लंबे वक्त तक दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे बिल गेट्स (Bill Gates) ने दुनिया के अरबपतियों में अंतरिक्ष को लेकर चल रही रेस पर न सिर्फ अफसोस जताया है कि एलन मस्क और जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को सलाह भी दी है. बिल गेट्स ने एक इंटरव्यू में कहा कि स्पेस छोड़िए, हमें पृथ्वी पर बहुत कुछ करना है.
ये भी पढ़ें: Canada lifts ban: अब भरिए कनाडा के लिए उड़ान, शर्तों के साथ उड़ानों पर लगा बैन हटाया
जेम्स कार्डन द्वारा लिए गए इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि दुनिया के कई अरबपति स्पेस के प्रयोग और यात्रा में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, आपकी स्पेस यात्रा और उसके प्रयोग में कोई दिलचस्पी है. गेट्स ने इस सवाल के जवाब में कहा कि स्पेस? हमें पृथ्वी पर यहां बहुत कुछ करना है. मैं फिलहाल मलेरिया और ऐचआईवी जैसी बीमारियों से निपटने में लगा हूं.
मजेदार बात ये है कि बिल गेट्स की आलोचना को एलन मस्क और जेफ बेजोस ने भी सही बताया है. दोनों ने कहा है कि हमें अपने संसाधनों का अधिकांश हिस्सा पृथ्वी पर समस्याओं को सुलझाने में खर्च करना चाहिए.