एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही छोटे पर्दे के डांस रियलिटी शो नच बलिए के 10वें सीजन में नजर आएंगी. स्पॉटब्वॉय की खबर के अनुसार गौहर खान की नच बलिए 10 के मेकर्स के साथ बातचीत जारी है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही वह पति जै़द दरबार के साथ छोटे पर्दे पर अपने डांस का जलवा बिखेरती नजर आएंगी. आपको बता दें कि गौहर खान और जै़द दरबार ने पिछले साल 25 दिसंबर को क्रिसमस पर शादी रचाई थी.