बीते 25 दिसंबर को जै़द दरबार के साथ शादी करने वाली गौहर खान रविवार को एयरपोर्ट पर दिखाई दीं. शादी करने के दो दिन बाद गौहर लखनऊ में शूटिंग के लिए रवाना हो गईं और जै़द उन्हें छोड़ने एयरपोर्ट तक आए थे. लेकिन इत्तेफाक तो देखिए गौहर जिस फ्लाइट में थीं, उसमें उनके एक्स ब्वॉयफ्रैंड कुशाल टंडन भी थे. कुशाल ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे कह रहे हैं कि शादी मुबारक. इसके साथ उन्होंने लिखा कि एक हसीन इत्तेफाक.