गौहर खान (Gauahar Khan) पति ज़ैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ मालदीव वेकेशन पर गईं थीं. जहां से उन्होंने कई दिलचस्प तस्वीरें शेयर की हैं. वे ज़ैद के साथ अपनी फिल्म 'इश्कजादे' के पॉपुलर गाने 'झल्ला वल्ला' (Jhalla Wallah) पर डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं ज़ैद भी गौहर का पूरा साथ देते दिखाई दे रहे हैं.
गौहर खान (Gauahar Khan Video) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गौहर ने व्हाइट कलर की मिडी पहनी हुई है और ज़ैद बीच लुक रखे नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Sara Ali Khan ने मालदीव से शेयर की तस्वीर, लिखा प्यारा सा पोस्ट