बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान जै़द दरबार संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. हाल ही में उनकी रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन हुआ. गौहर खान अपनी रिेसेप्शन पार्टी में गोल्डन और मैरून कलर के जोड़े में सजी हुईं नजर आईं. बता दें , गुरुवार को शाम को मुंबई के आईटीसी ग्रैंड मराठा होटल में वेडिंग रिसेप्शन रखा गया था. रिसेप्शन में बी-टाउन के कई सिलेब्स ने पहुंचकर चार चांद लगाए.