खु़द पर लगे बैन के हटाए जाने को गौहर ख़ान (Gauahar Khan) ने Don't Rush चैलेंज से सेलिब्रेट किया. उन्होंने इसकी वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि Don't Rush यानी किसी हड़बड़ी में ना पड़ना ही उनके जीवन का मंत्र है. बता दें कि बीते दिनों खान पर कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद नियम का उल्लंघन करने का गंभीर आरोप लगा था. इन आरोपों की वजह से 'फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाईज' (FWICE) ने गौहर पर दो महीने तक का बैन लगा दिया था. ऐसे में वो कोई शूट नहीं कर सकती थीं. हालांकि, ताज़ा जानकारी ये है कि चेतावनी देते हुए गौहर पर से ये बैन हटा दिया गया है. उनको ये समझाया गया है कि जिदंगी की वैल्यू समझें और दूसरों की जिदंगी को खतरे में ना डालें.