एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार की शादी से जुड़ी रश्मों की एक और स्टेज पूरी हो गई. ताज़ा रस्म में गौहर ने अपने सुंदर हाथों में जैद के नाम की मेहंदी रचा ली. अपनी मेहंदी की वीडियो में गौहर काफी सुदंर लग रही हैं. गौहर ने शादी से जुड़ी पोस्ट में लिखा कि वो आशीर्वाद के तौर पर उनके भाई द्वारा भेजी गई उनकी ड्रेस को पाकर बहुत खुश हूं. आपको बता दें कि गौहर और जैद ने अपनी वेडिंग को GaZa (गाजा) नाम दिया है.