एक्ट्रेस गौहर खान और जै़द दरबार दोनों की शादी को सिर्फ एक हफ्ता ही बचा है. इससे पहले गौहर खान ने प्री-वेडिंग शूट का एक वीडियोअपने फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वह जैजै़द दरबार के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं. आप भी एंजॉय कीजिए इस वीडियो को.