बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) 8 अक्टूबर को अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को शेयर करते हुए सुहाना खान (Suhana Khan) ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मां.' सुहाना खान (Suhana Khan) ने कैप्शन के साथ एक दिल वाला इमोजी भी बनाया है. आपको बता दें कि इस पोस्ट पर सुहाना (Suhana Khan) ने कमेंट बंद कर रखे हैं.
बता दें कि सुहाना खान (Suhana Khan) के भाई आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स मामले में NCB की हिरासत में हैं, जिनसे देर रात गौरी खान मिलने पहुंची थीं हालांकि वो कैमरे से छिपती हुई दिखाई दी थी. गौरी खान के साथ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) भी मौजूद थीं.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने आखिरी वक्त पर रद्द किया Ajay Devgn के साथ शूट, सामने आई वजह