Mumbai क्रूज ड्रग्स मामले में Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan की जमानत याचिका पर बीते गुरुवार को सुनवाई के बाद मुंबई की एक विशेष अदालत ने अपना आदेश सुरक्षित रखा है. आर्यन को कम से कम 20 अक्टूबर तक जेल में रहना होगा.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गौरी ने मन्नत में अपने स्टाफ को सख्त हिदायत दी है कि वे आर्यन के घर आने तक कोई मिठाई न बनाएं. रिपोर्ट के मुताबिक लंच के वक्त एक दिन स्टाफ किचन में खीर बना रहे थे, तभी इस बात का पता गौरी खान को चला. उन्होंने तुरंत उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. शाहरुख खान के Family Friend के मुताबिक शाहरुख और गौरी दोनों ही आर्यन को लेकर काफी टेंशन में हैं. यही नहीं Gauri Khan ने आर्यन के लिए एक मन्नत भी रखी है और लगातार प्रार्थना कर रही हैं. फैमिली फ्रेंड ने ये भी बताया कि किेंग खान ने अपने सेलेब्रिटी दोस्तों से कहा है कि वह इतनी जल्दी-जल्दी 'मन्नत' न आएं. .
बता दें, आर्यन को मुंबई के पास क्रूज पार्टी से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पकड़ा था. हालांकि, आर्यन के पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है लेकिन एजेंसी का आरोप है कि उनका इंटरनेशनल कनेक्शन है.