शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक 13 साल पुरानी फोटो शेयर की है. इंस्टाग्राम स्टोरी में गौरी ने जो फोटो शेयर की है, वह साल 2007 में विक्रम चटवाल की शादी का है. गौरी इस शादी में अपने पति शाहरुख खान और दोस्त करण जौहर के साथ पहुंची थीं. फोटो के साथ गौरी ने कैप्शन लिखा है, 'ओह!! मुझे यह लुक याद है. इससे प्यार है. फोटो को देख फैन्स यही कह रहे हैं कि 13 वर्षों में कितना कुछ बदल गया है.