सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने अपनी मां सविता छ्ब्बिर का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. वीडियो में गौरी की मां अपना बर्थडे सेलिब्रेट (Birthday Celebrate) करती नजर आ रही हैं.
गौरी खान की मां 'डैडी कूल' गाने पर थिरक रही है. हालांकि वीडियो शेयर करते हुए गौरी खान ने लिखा है, 'ऐसा कोई नहीं जो आपके स्टेप्स के साथ मैच कर सके... हैपी बर्थडे मॉम.'
ये भी पढ़ें: Drug Case: राणा दग्गुबाती से ED ने की 7 घंटे तक पूछताछ, चार साल पुराने मामले में किया गया था तलब