Gautam Adani Vs Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी को पछाड़कर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एशिया के सबसे रईस शख्स बन गए हैं. गौतम अडानी को पहली बार ये कामयाबी मिली है.
शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते अडानी ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन रिलायंस से ज्यादा हो गया और ग्रुप मार्केट कैप के आधार पर अडानी देश और एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए.
वहीं, दूसरी ओर मुकेश अंबानी की रिलायंस के स्टॉक में लगातार गिरावट आ रही है. बीते तीन कारोबारी दिन में रिलायंस का शेयर भाव 6 फीसदी तक टूट गया है. मुकेश अंबानी की रिलायंस और सऊदी अरामको के बीच डील कैंसिल होने की वजह से स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है. अब इस डील पर नए सिरे से मंथन होगा.
ये भी पढ़ें| Inflation: नवंबर में आम आदमी पर फूटे महंगाई के कई 'बम', देखें क्या-क्या हुआ महंगा ?