Gauteng, South Africa: करीब दो साल पहले चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी. धीरे- धीरे भारत समेत सभी देशों में वायरस की रफ्तार थमी और लोगों की जिंदगी फिर पटरी पर लौटती दिखी. लेकिन, अब एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका का गाउटेंग (Gauteng) शहर वुहान बनने की राह पर है. यहां के 90 फीसदी कोरोना संक्रमितों में नया वेरिएंट ओमिक्रॉन ही पाया गया है.
दक्षिण अफ्रीका के गाउटेंग शहर को Land of Gold भी कहा जाता है. हालांकि इसकी सीमा किसी दूसरे देश से नहीं लगती, लेकिन गोल्ड माइन्स और बिजनेस के लिए यहां दुनियाभर से लोग आते हैं. अब नए वेरिएंट के यहां तेजी से फैलने की वजह से स्थानीय यूनिवर्सिटी-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, परीक्षाएं टाली जा चुकी हैं, भीड़भाड़ वाली जगहों पर रोक लग चुकी है, कुल मिलाकर लॉकडाउन जैसे हालात हैं.