सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) संग अपने रिश्ते को लेकर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें फराह खान (Farah Khan) की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' (Happy New Year) में काम करने का ऑफर मिला था. लोखंडे के मुताबिक शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan) के साथ डेब्यू करने का ये ऑफर उनके लिए सपने जैसा था. हालांकि, उन्होंने सुशांत संग अपने रिश्ते को प्राथमिकता दी. रिश्ते को प्राथमिकता देने का ही हवाला देते हुए लोखंडे के सुपरहिट रही संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' (Bajirao Mastani) भी छोड़ने की बात कही.
एक इंटरव्यू में इन्हीं बातों के सिलसिले में अंकिता ने कहा कि सुशांत से ब्रेकअप के बाद उन्हें आत्महत्या के ख़्याल आते थे. सुशांत के निधन के बाद अंकिता पर उन्हें छोड़ने के आरोप लगते रहे हैं. हालांकि, उनकी मानें तो ब्रेकअप उन्होंने नहीं बल्कि सुशांत ने किया था. अंकिता के मुताबिक रिश्ते के ऊपर सुशांत ने करियर को प्रथामिकता दी थी. बता दें कि पिछले साल जून में कथित आत्महत्या करने वाले राजपूत 2016 तक लोखंडे संग रिश्ते में थे.