तीन कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन तेज होते जा रहा है. दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर एक बार फिर दूर-दूर तक ट्रैक्टर ट्रॉली ही नजर आ रही हैं. किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी उन्हें रोकने के लिए तैयारियां सख्त कर दी है. गाजीपुर बॉर्डर को किले में तब्दील कर दिया गया है, बॉर्डर पर रातों-रात 12 लेयर की बैरिकेडिंग कर दी है, कंटीले तार भी लगाए गए हैं. पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ भारी मात्रा में पुलिस के जवान तैनात हैं. वहीं एनएच-24 पर यूपी से दिल्ली जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया है.