राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत मौजूदा कार्यकाल का तीसरा बजट पेश कर दिया है. खास बात ये रही कि पहली बार यहां पेपरलेस बजट पेश किया गया, विधायकों को टैब दिया गया है. ताकि वो हार्ड कॉपी की जगह डिजिटल कॉपी का उपयोग कर सकें. इस बजट में गहलोत ने स्पेशल कोविड पैकेज और अगले साल से किसानों के लिए अलग बजट पेश करने के ऐलान के साथ कई अहम घोषणाएं की...तो आइए जानें गहलोत सरकार के पिटारे से जनता को क्या मिला.
गहलोत सरकार के बजट की बड़ी बातें
किसानों के लिए अगले साल से अलग से पेश होगा कृषि बजट
किसानों को 16 हजार करोड़ रु के ब्याज मुक्त ऋण बांटे जाएंगे
50 हजार किसानों को सोलर पंप भी दिया जाएगा
किसानों की कर्ज माफी के लिए वन टाइम सेटल योजना लाने की तैयारी
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड की घोषणा- 5 लाख रु तक का ब्याज मुक्त लोन
छोटे कारोबारियों को 50 करोड़ रु की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी
अगले साल से 3500 करोड़ की लागत से यूनिवर्सल हेल्थ योजना लागू की जाएगी
राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख की चिकित्सा बीमा योजना का लाभ मिलेगा
राज्य में 25 जिला मुख्यालयों में नर्सिंग महाविद्यालयों को खोला जाएगा
सभी राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट टीवी और सेटटॉप बॉक्स लगाए जाएंगे
राज्य की सभी यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में फ्री वाई-फाई दिया जाएगा