जेनेलिया डिसूज़ा(Genelia D'Souza) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के उन कपल्स में से एक हैं, जिनके बीच का बॉन्ड और आपसी समझ, दूसरों को भी कपल गोल्स देती नजर आती है.
जेनेलिया-रितेश अक्सर अपने वीडियोज से फैंस को एंटरटेन करते रहते है. अब जेनेलिया ने रितेश के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों शूटिंग से वक्त निकालकर हेमा मालिनी (Hema Malini) के गाने, 'क्या खूब लगती हो' पर एक्सप्रेशंस देते नजर आ रहे हैं. आप भी एंजॉय कीजिए इस वीडियो को