अरबाज खान (Arbaaz Khan) के टॉक शो 'पिंच' में बॉलीवुड की क्यूटेस्ट जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) बतौर मेहमान शामिल होंगे. हाल ही में शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जिसमें दोनों शो के दौरान खूब मस्ती करते दिख रहे हैं. वहीं प्रोमो में जेनेलिया ट्रोल करने वाले यूजर्स को जवाब देती दिख रही हैं.
प्रोमो में अरबाज जेनेलिया को एक ट्रोल का कमेंट पढ़कर सुनाते हैं, जिसमें उनके लिए कहा गया - 'बेशरम, चीप और अश्लील आंटी हमेशा ओवरएक्टिंग करती हैं. ये तुम्हारे चेहरे पर सूट नहीं करता'. इसपर जेनेलिया ने काफी हैरान करने वाला रिएक्शन दिया और कहा - 'मुझे नहीं लगता है कि उनका दिन ठीक रहा होगा, उम्मीद करती हूं आप ठीक हैं भाईसाहब'.
ये भी पढे़ं : Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की जोधपुर वेकेशन की तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस के साथ पोज़ देते आए नजर
वहीं ट्रोलर को लेकर बात करते हुए रितेश ने कहा कि 'लोगों के लिए ये ठीक हैं. जब आप खुद को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर रखते हैं तो ऐसी बातों का बुरा नहीं मानना चाहिए. मैं तो हमेशा लिखता हूं, 'मैं भी तुम्हे प्यार करता हूं दोस्त.'