10 साल तक डिब्बाबंद रहने के बाद हरमन बावेजा, जेनेलिया डिसूज़ा और नाना पाटेकर की फिल्म It's My Life अब टीवी पर रिलीज़ हो रही है. फ़िल्म के निर्माता बोनी कपूर ने बताया कि फिल्म ज़ी सिनेमा पर 29 नवम्बर को रिलीज़ होगी. बता दें कि इट्स माई लाइफ़ 2006 में आयी तेलुगु फ़िल्म Bommarillu का आधिकारिक रीमेक है.