अदाकारा जेनेलिया डिसूज़ा (Genelia D'Souza) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक मज़ेदार वीडियो शेयर की है. वीडियो किसी फंक्शन का है. इसमें उनके अदाकार पति रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भी हैं जो प्रिती ज़िंटा का हाथ थामे नज़र आ रहे हैं. वीडियो में रितेश जिस तरह से प्रिती से पेश आ रहे हैं, ऐसा लगता है कि उसकी वजह से जेनेलिया को काफी जलन हो रही है.
वीडियो के कैप्शन में डिसूज़ा ने लिखा है- 'जानें- इसके बाद क्या होता है?' वीडियो के अंत में पति-पत्नी एक कमरे में नज़र आते हैं जहां जेनेलिया का घूंसा खाकर रितेश ढेर हो जाते हैं. इस मज़ेदार वीडियो को फैंस का अच्छा रेस्पॉन्स मिला है.