बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा हाल ही में स्केटिंग में हाथ आजमा रही थीं, और चोट लगवा बैठीं. हाथ में चोट के बाद भी जेनेलिया लगातार अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा कर रही हैं. अपनी इन वीडियो में जेनेलिया शरारतों से बाज नहीं आ रही हैं. उन्होंने एक और शरारती वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में वो साउथ के सुपरस्टार राम पोथिनेनी के साथ मस्ती करती दिख रहीं हैं और अचानक उनका बैलेंस खराब हो जाता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए जेनेलिया ने कैप्शन में लिखा, 'और वीकेंड कुछ इस तरह का होता है...अय्यो अय्यो अय्यो. बाबू गारू के साथ पहली बार रील. आप बहुत ही क्यूट हैं राम पोथिनेनी. इस पागलपन के लिए शुक्रिया.' उनके इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.