नस्लभेदी पुलिसवाले के हाथों मारे गए अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ़्लॉयड की पहली पुण्यतिथि पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) ने परिवार (George Floyd Family) के लोगों से व्हाइट हाउस (White House) में मुलाकात की. इस दौरान फ़्लॉयड के परिवार ने अमेरिकी राष्ट्रपति से नस्लवाद के खिलाफ कड़े कानून की मांग की है.
वहीं बाइडेन से मुलाकात के बाद जॉर्ज फ़्लॉयड के भतीजे ब्रैंडन विलियम्स ने कहा कि बाइडेन चाहते हैं कि विधेयक अर्थपूर्ण हो और इसमें जॉर्ज फ़्लॉयड की विरासत बकरार रहे. विलियम्स ने कहा कि बाइडेन इस बारे में ‘वास्तव में फिक्रमंद’ थे कि परिवार का हाल कैसा है. बता दें कि जिस मिनियापोलिस शहर (Minneapolis) में फ़्लॉयड की हत्या की गई थी, वहां लोगों ने फ़्लॉयड की हत्या की पहली बरसी (George Floyd Death) पर कुछ पल का मौन रखा गया. गौरतलब है कि 26 मई 2020 में 46 वर्षीय अश्वेत फ़्लॉयड को श्वेत पुलिस अफसर डेरेक चाउविन ने जमीन पर गिरा कर करीब दस मिनट तक घुटने से उसकी गर्दन दबाई थी, जिससे फ़्लॉयड की मौत हो गई थी. इसके खिलाफ अमेरिका से लेकर दुनियाभर में नस्लवाद के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ था.