SpaceX और Tesla जैसी दिग्गज कंपनियों के CEO Elon Musk अब भारत में अपनी सुपरफास्ट इंटरनेट सर्विस Starlink को शुरू करने वाले हैं.
Starlink एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है, जिसकी स्पीड कमाल है. कंपनी का प्लान अपनी इस सर्विस के जरिए इंडियन यूजर्स को ब्रॉडबैंड और दूसरी सैटेलाइट बेस्ड कम्युनिकेशन सर्विसेज देने का है. कंपनी ने सोमवार को भारत में अपने बिजनेस को रजिस्टर भी करा लिया है.
130 करोड़ से भी ज्यादा जनसंख्या वाले भारत के लिए क्या है एलन मस्क का मास्टर प्लान? आइए जानते हैं-
खास बात है कि कंपनी को भारत में 5 हजार से ज्यादा डिवाइसेज के प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें| Elon Musk की दौलत 302 अरब डॉलर के पार, मुकेश अंबानी टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर