Solar Eclipse 2021: 4 दिसंबर यानि शनिवार को साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है जो दुनिया के कुछ हिस्सों में ही दिखाई देगा.
शनिवार को लगने वाले साल के आखिरी सूर्य ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा. चूंकि, ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए यहां पर सूतक काल भी नहीं माना जाएगा, इस दौरान सभी धार्मिक कार्य किये जा सकेंगे. बता दें कि ग्रहण से 12 घंटे पहले और 12 घंटे बाद के समय को सूतक काल कहा जाता है.
यह भी देखेंं: सूर्य ग्रहण के दौरान बरतें सावधानी, जानिए क्या करें और क्या नहीं?
अगर आप खगोल विज्ञान में रूचि रखते हैं तो निराश होने की ज़रूरत नहीं है, आप इस खगोलीय घटना का दीदार नासा समेत दूसरे लाइव स्ट्रीम पर कर सकते हैं क्योंकि अंटार्कटिका में पूर्ण जबकि साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अमेरिका, अटलांटिक के दक्षिणी भाग में आंशिक रूप से सूर्य ग्रहण को देखा जा सकेगा.
ये सूर्य ग्रहण कुल 4 घंटे का होगा, 4 दिसंबर की सुबह 10 बजकर 49 मिनट से ग्रहण शुरू होगा, दोपहर 3 बजकर 7 मिनट पर समाप्त होगा. ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक, सूर्य और चंद्रग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है जो काफी मायने रखता है. पंचांग के अनुसार चंद्र ग्रहण से ठीक 15 दिन बाद सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है, इसीलिए इसे अशुभ माना जा रहा है. आपको बता दें कि साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को लगा था.
और भी देखें: Chandra Grahan 2021: कार्तिक पूर्णिमा पर लग रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण