नई दिल्ली से चलकर लखनऊ जाने वाली लखनऊ शताब्दी के पार्सल कम जनरेटर कार में शनिवार सुबह आग लग गई. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंची थी. ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. ट्रेन सुबह करीब 6:41 बजे गाजियाबाद स्टेशन पहुंची और आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. प्रभावित कोच को ट्रेन से अलग किया गया और इसके बाद रेलगाड़ी को सुबह 8:20 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया. बता दें आग की घटना से हड़कंप मंचते ही आनन-फानन में रेल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. हाईप्रोफाइल शताब्दी एक्स्प्रेस ट्रेन की लगेज बोगी में आग क्यों लगी, इसका पता लगाया जा रहा है.