गंगा नदी में शवों के मिलने के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसे लेकर लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया है. शुक्रवार को पुलिस की एक टीम गाजीपुर में नाव के जरिए गंगा नदी में मुनादी करती नजर आई. पुलिस ने लोगों से कहा कि वो शवों का अच्छे से दाह संस्कार कर उनकी अस्थियां ही नदी में प्रवाहित करें. साथ ही पुलिस ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अंतिम संस्कार करने की स्थिति में नहीं है तो वो किसी स्थानीय स्वयंसेवी संगठन या पुलिस से संपर्क करे, उसे पूरी मदद दी जायेगी. दरअसल यूपी और बिहार के कई शहरों में गंगा में शव पाए गए थे और ऐसा अंदेशा जताया गया था कि ये शव कोरोना के कारण मारे गए लोगों के हैं जिनको नदी में बहा दिया गया है. इस मामले पर NHRC ने भी संज्ञान लेकर सरकारों को नोटिस भेजा था.