लकड़ी का नया नवेला बॉक्स... बॉक्स में भगवान की फोटो... और बॉक्स के अंदर लाल रंग की चुनरी में लिपटी नन्ही सी मासूम (Baby Girl Found in Box Floating in Ganga). कुछ इसी तैयारी के साथ किसी निर्दयी ने अपनी मासूम सी बच्ची को गंगा (Baby Girl in Ganga) में बहा दिया. लेकिन कुदरत का करिश्मा देखिए, बच्ची को आंच तक नहीं आई. उसे गाजीपुर के दादरी घाट पर एक नाविक ने वक्त रहते बचा लिया. नाविक ने बताया कि उसे बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी और उसे ढूंढता हुआ वो बॉक्स तक पहुंचा. वो कहते हैं ना - जाको राखे साइयां मार सके ना कोए.
बॉक्स में बच्ची के साथ उसकी जन्म कुंडली भी रखी थी. नाविक ने बच्ची को गंगा नाम दिया, लेकिन पुलिस बच्ची को ले गई और फिलहाल वो अनाथालय में है. यूपी सरकार ने (Yogi Adityanath) ने ऐलान किया कि वो बच्ची का सारा खर्च उठाएगी. पर अहम सवाल ये है कि आखिर कब तक बच्चियों के साथ बेटियों के साथ ये बर्ताव होगा.