उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा (India-China border) के पास भारी बर्फबारी के बाद एक बार फिर चमोली में ग्लेशियर टूटा (Glacier broken)है. ये हादसा सुमना-2 के पास हुआ है. सुमना-2 भारत-चीन सीमा पर सटे इनर लाईन पर है. ग्लेशियर टूटने के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने सुमना-2 की ओर रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को भी रवाना कर दिया है. . NDRF के मुताबिक ग्लेशियर टूटने के बाद से रैणी में ऋषिंगगा नदी (Rishingaga River) में जलस्तर करीब 2 फीट तक बढ़ गया है. NDRF ने हालात को चिंताजनक बताया है लेकिन किसी भी तरह की जनहानि से फिलहाल इनकार किया है. उधर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Chief Minister Tirath Singh Rawat) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि एनटीपीसी एवं अन्य परियोजनाओं में रात के समय काम रोकने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
रावत के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है. बता दें कि इसी साल 7 फरवरी को चमोली में ही ग्लेशियर टूटने से बड़ा उस घटना के हादसा हुआ था. जिसके बाद 205 लोग लापता बताए गए, वहीं 79 ने अपनी जान गंवा दी.