Glenmark Life Sciences के आईपीओ को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये IPO मंगलवार यानी 27 जुलाई को खुला और कुछ ही घंटों में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार दोपहर 2 बजे तक आईपीओ 1.65 गुना भर गया. इस दौरान रिटेल निवेशक का हिस्सा करीब 2.50 गुना से ज्यादा भर गया.
कंपनी इसके जरिए 1514 करोड़ रुपए जुटाएगी. जिसके लिए 1060 करोड़ रुपए का फ्रेश शेयर जारी किए हैं, जबकि 453 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेगी, निवेशकों को IPO में निवेश के लिए प्रति शेयर 695-720 रुपए का भुगतान करना होगा. ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के IPO में मिनिमम 20 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, जिसके लिए रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम 14,400 रुपए का निवेश करना होगा. ये IPO 29 जुलाई को बंद होगा.