Global Warming: जलवायु परिवर्तन को लेकर स्कॉटलैंड के ग्लासगो (Glasgow, Scotland) में चल रहे सम्मेलन कॉप 26 पर जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि असली काम इन हॉलों से बाहर हो रहा है और वह हम कर रहे हैं. उन्होंने ने अपने टविटर हैडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि कॉप-26 सम्पन्न हो गया है. यहां इस सम्मेलन का सारांश है, जो इस तरह है- ब्ला, ब्ला, ब्ला....असली काम हॉलों से बाहर हो रहा है और हम कभी भी हार नहीं मानेंगे.
ये भी पढें: Mayawati से मिलने उनके घर पहुंचीं प्रियंका गांधी, BSP सुप्रीमो की मां के निधन पर जताया शोक
बता दें कि ग्रेटा थनबर्ग ने जलवायु परिवर्तन पर रोडमैप तैयार करने की लिए हो रही बैठक कॉप 26 के शुरू में भी ट्वीट कर अपनी आपत्ति जाहिर की थी. गौरतलब है कि स्कॉटलैंड के ग्लासगो में दुनियाभर के शिर्ष नेताओं की मौजूदगी में 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक कॉप 26 सम्मेलन का आयोजन किया गया था.