केन्द्र सरकार ने भले ही कोरोना पीड़ितों को मुआवजा देने पर फैसला नहीं लिया हो लेकिन गोवा सरकार ने इस पर फैसला ले लिया है. बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa’s Chief Minister Pramod Sawant) ने ऐसे लोगों को वित्तीय मदद देने का आगाज किया, जिन्होंने कोविड 19 (Loss due to COvid 19) की वजह से परिवार के किसी सदस्य को खोया है, या फिर जिनकी आमदनी कम हुई है. खुद सीएम में बुधवार को ऐसे लोगों को प्रति परिवार 2 लाख रूपये (2 lakh/Person) की मदद प्रदान की.
Odisha Poisoning Dogs: कुत्तों के चिल्लाने से परेशान शख्स ने 20 बेजुबानों को जहर देकर मार डाला
इसके आलावा हर उस शख्स को 5 हजार रुपये (Rs 5,000/person) भी दिए गए जिन्हें कोरोना की वजह से बिजनेस में नुकसान हुआ है. इस दौरान सीएम सावंत ने कहा कि मैंने गोवा विधानसभा में वादा किया था कि, हम राज्य में प्रत्येक कोविड से मरने वाले व्यक्ति के परिवार के लिए 2 लाख रुपये जारी करेंगे और अब गोवा देश का पहला राज्य बन गया है जिसने ये राहत प्रदान करना शुरू किया है. हालांकि शर्त ये है कि ऐसे परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से कम हो और वो कम से कम 15 सालों से गोवा में ही रह रहा हो.