रविवार को गोवा सरकार (Goa Government) ने राज्य में कोरोना कर्फ्यू (covid-19 curfew) को 2 अगस्त तक बढ़ा दिया है. राज्य में सबसे पहले 9 मई को कर्फ्यू लगाया गया था, संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के कारण समय-समय पर इसमें विस्तार किया जाता रहा है. हालांकि इस दौरान सरकार ने इस कर्फ्यू में कई तरह की ढील (Relaxation) भी दी है. राज्य सरकार द्वारा दी गई ढील में लोगों को काम काज करने की भी छूट दी गई है. इससे पहले दी गई छूट के दौरान सरकार ने राज्य में बार और रेस्तरां (Restaurant) खोलने की इजाजत दी थी. सरकार ने राज्य भर में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए दुकानें और शॉपिंग मॉल (Shopping mall) को खोलने की भी इजाजत दे रखी है.
बता दें गोवा में कोरोना के 75 नए मामले आने से रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 70 हजार 491 हो गई, जबकि 6 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3 हजार 132 हो गई है.
यह भी पढ़ें: Corona Vaccination को लेकर नया खुलासा: टीके की एक शीशी से 10 की जगह दी जा रही हैं 12 खुराक