मिड वीक यानी बुधवार को इस साल की एक धमाकेदार फिल्म 'Godzilla Vs Kong' रिलीज़ हुई. पॉप कल्चर के दो सबसे बड़े 'दानवों' के युद्धे से लोगों को जैसे एंटरटेनमेंट की उम्मीद थी, फिल्म उसपर खरी उतरी है. दरअसल, Adam Wingard की इस फिल्म को भारत में ज़्यादातर रिव्यूर्ज़ ने अच्छे रिव्यूज़ दिए हैं. 'इंडियन एक्प्रेस' के क्षितिज रावत ने फिल्म को 4 स्टार देते हुए लिखा- 'इस MonsterVerse को आप जहां भी देखेंगे, आपको शानदार अनुभव होगा, लेकिन बड़ी स्क्रीन पर इसे देखना अद्भुद आनंद से भर देने वाला साबित हो सकता है. दो दानवों के युद्ध में जैसे साउंड इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया है वो कानों को सुन्न कर देता है.'
रावत का रिव्यू अपवाद नहीं है क्योंकि एनडीटीवी के सैबल चजर्जी ने फिल्म को तीन स्टार्स दिए हैं. इसे शानदार बताते हुए उन्होंने लिखा- 'ये Wingard के करियर की अब तक की सबसे महत्वकांक्षी फिल्म है.' द क्विंट के KARTHIK KERAMALU ने इसे 'शानदार मसाला मूवी' बताया है. वहीं, Koimoi के गौतम बत्रा ने इसे धमाकेदार एंटरटेनर बताया है. ऐसे में सिनेमा के दीवानों की लिए अच्छी बात ये है कि इस वीकेंड उनके पास देखने के लिए इस साल के फर्स्ट क्वॉटर की संभवत: सबसे एंटरटेनिंग फिल्म है.