'गॉडजिला बनाम कॉन्ग' (Godzilla vs Kong) ने भारत में पहले दिन बॉक्स-ऑफिस पर शानदर ओपनिंग की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 6.4 करोड़ रुपए कमाई की है. वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स इंडिया ने एक बयान में कहा, "हम कमाई के शुरुआती नंबरों और फिल्म को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं." बता दें कि भारत में इस फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यूज़ मिले हैं. ये इस फिल्म फ्रैंचाइजी का तीसरा पार्ट है. फिल्म मिड वीक यानी बुधवार को भारत में रिलीज हुई.