दुबई सरकार दुनिया में पहली ऐसी सरकार बन गई है जो पूरी तरह पेपरलेस है. यानी अब दफ्तर में कागज के बंडल, बड़ी बड़ी फाइलें नहीं दिखेंगी. संयुक्त अरब अमीरात के युवराज शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने घोषणा की कि दुबई सरकार 100 फीसदी कागज रहित होने वाली दुनिया की पहली सरकार बन गई है, जिससे 1.3 अरब दिरहम यानी 35 करोड़ डॉलर और एक करोड़ 40 लाख श्रम घंटों की बचत हुई है.
दुबई सरकार में आंतरिक व बाहरी लेन-देन और सभी प्रक्रियाएं अब पूरी तरह डिजिटल हो गई हैं तथा एक व्यापक डिजिटल सरकारी सेवा मंच इसका प्रबंधन करता है.
शेख हमदान ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करना जीवन के सभी पहलुओं को डिजिटल बनाने की दुबई की यात्रा में एक नए चरण की शुरुआत का प्रतीक है.