देश की राजधानी दिल्ली में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों का बढ़ावा देने के लिए केजरीवाल सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर सभी सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, ऑफिस स्पेस, होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल जैसे कॉम्पलेक्स को जिनकी 100 गाड़ियों से ज़्यादा पार्किंग कपैसिटी है उन्हें कहा है कि वो अपनी पार्किंग क्षमता का 5% इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रिजर्व करें. यही नहीं पार्किंग में इलेक्ट्रिक चार्जर्स की व्यवस्था करने को भी कहा गया है. वहीं दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हिकल पॉलिसी के तहत सभी कॉम्पलेक्स को दिसंबर तक का समय दिया कि वो अपने सिस्टम को अपग्रेड कर लें. साथ ही ऐसे कॉम्प्लेक्स को प्रति चार्जिंग प्वाइंट छह हज़ार रुपए तक की सब्सिडी देने की भी बात कही है.