वित्तमंत्री के एक फैसले से सरकारी बैंक में कार्यरत कर्मचारियों के लिए अच्छी ख़बर सामने आई है. सरकार ने कर्मचारियों की फैमिली पेंशन में इजाफा किया है. बैंक कर्मी की मौत होने पर परिजनों को आखिरी सैलरी के 30 फीसदी के बराबर फैमिली पेंशन मिलेगी. इससे बैंक कर्मियों की फैमिली पेंशन 30 हजार रुपये से 35 हजार रुपये तक पहुंचने की संभावना है. बता दें कि इसमें महंगाई भत्ते भी शामिल किया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने बैंकों के कामकाज की सालाना समीक्षा के दौरान ये फैसला लिया. इसके अलावा, सरकार ने न्यू पेंशन सिस्टम (NPS) में सरकारी बैंकों के योगदान को 10 से 14 फीसदी किया है. वित्तमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकारी बैंकों का प्रदर्शन बेहतर रहा है.
ये भी पढे़ं: Drone Policy: ड्रोन उड़ाने के लिए जारी हुए नए नियम, सरकार ने Drone Taxi को भी दी हरी झंडी